#TollTax #DapparTollPlaza #AmbalaChandigarhHighway
लोगों पर महंगाई की मार हर तरफ से पड़ रही है। वहीं अब गाड़ियों में घूमने वाले लोगों पर Toll Tax का अतिरिक्त बोझ बढ़ने वाला है। ambala-chandigarh national highway पर सफर महंगा हो जाएगा। ऐसे में Chandigarh से Ambala और Delhi तक के सफर के लिए वाहन चालकों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। बता दें कि चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे पर लालड़ू के पास दप्पर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स महंगा होने वाला है।